बंगलुरू। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी ने आरोप लगाया है कि इस पार्टी ने कर्नाटक राज्य को ‘लूटा’ है। राहुल ने दावा किया कि पांच मई को होने वाले विधानसभा चुनावों में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ेगा। उत्तर कर्नाटक में कांग्रेस के चुनाव प्रचार की शुरुआत करते हुए राहुल ने कहा कि बीजेपी ने चुनावी वादे तोड़े हैं और उसे सिर्फ यह याद रहा कि राज्य में सार्वजनिक धन को कैसे लूटना है। उसने यही किया है, वह इसमें पहले से ही माहिर है। जनसभा मे राहुल ने कहा कि बीजेपी सरकार ने लोगों को ठेस पहुंचायी है और जो विश्वास लोगों ने उसमें दिखाया था उसे तोड़ दिया। राज्य सरकार पर रोजगार, पानी एवं 24 घंटे बिजली आपूर्ति के वादे भूलने का आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा कि पिछली बार आपने बीजेपी को जीत दिलायी, आपने उन पर यकीन किया। उन्होंने आपसे 24 घंटे बिजली आपूर्ति का वादा किया। क्या आपको यह सुविधा दी गयी? उन्होंने आपसे रोजगार का वादा किया, क्या आपको रोजगार मिला? वे रोजगार, बिजली भूल गए।’ दिल्ली में भ्रष्टाचार की बात करने के लिए बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए राहुल ने कहा कि विधानसभा की दो सीटें दो भाइयों को दे दी गयीं। लौह अयस्क के अवैध निर्यात में कथित भूमिका के लिए बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि आपका लौह अयस्क चीन को बेचा जाता है और वे करोड़ों रुपये कमा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लेकिन यह संसाधन आपका है। यहां इस्पात कारखाने स्थापित किए जाने चाहिए। इस्पात चीन भेजा जाना चाहिए लेकिन इसके बजाय वे विधानसभा में बैठने की खातिर लौह अयस्क लूट रहे हैं। राहुल ने कहा कि वह जानना चाहते हैं कि पिछले पांच साल में बीजेपी सरकार की क्या-क्या उपलब्धियां रही हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि किसी समय अमेरिका और जापान में जब कर्नाटक और बंगलुरू की बातें होती थीं तो लोग यहां मौजूद रोजगार के मौकों की बातें करते थे लेकिन पिछले पांच साल में बीजेपी सरकार की वजह से कर्नाटक ने अपनी चमक खो दी है। (साभार)
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।