ताज़ा ख़बर

कपूरथला में एनआरआई की पत्नी ने सुसाइड किया

कपूरथला। भुलत्थ में एनआरआई की पत्नी ने ससुरालियों से तंग होकर कथित रूप से जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। थाना भुलत्थ पुलिस द्वारा ससुराल पक्ष के तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज न करने पर विवाहिता के परिजनों ने थाने पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। पुलिस द्वारा जांच के बाद कार्रवाई के आश्वासन के बाद धरना खत्म किया। थाना भुलत्थ के प्रभारी परम सुनील ने बताया कि बलजिंदर कौर पत्नी स्व.नरिंदर सिंह वासी मनजीत नगर बस्ती शेख जालंधर ने बताया कि उसकी बेटी नमनीत कौर की शादी डेढ़ साल पहले भुलत्थ वासी कमलजीत सिंह पुत्र निर्मल सिंह के साथ हुई थी। उन्होंने शादी के दौरान लड़के वालों की हर मांग को पूरा किया था। लेकिन शादी के ढाई महीने बाद कमलजीत यूएसए चला गया और उनकी बेटी को कम दहेज के ताने मारने लगे। घर में उसकी बेटी सास सिरमजीत कौर व जेठानी परमजीत कौर के साथ रहती थी जबकि विदेश में रहने वाली ननद कमलजीत कौर फोन पर अपनी मां को नमनीत कौर के खिलाफ भड़काती रहती थी। जिसके चलते हर समय उनकी बेटी को मारते रहते थे और उसे घर से बाहर निकालने की धमकी देते रहते थे। बलजिंदर ने बताया कि शनिवार की देर सायं उन्हें बेटी का फोन आया कि वह सुबह से परेशान है और उसकी सास उसे तंग कर रही है। बाद में जब उसने बेटी को फोन किया तो उसकी जेठानी ने बताया कि नमप्रीत ने कोई जहरीली दवाई निगल ली है। इसकी जानकारी मिलने पर बलजिंदर कौर अपने रिश्तेदारों को साथ लेकर जालंधर के एक निजी अस्पताल में पहुंचे,जहां उनकी बेटी मृत पड़ी हुई थी और वहां पर ससुराल पक्ष के कोई भी लोग मौजूद नहीं थे। उन्होंने इसकी सूचना थाना भुलत्थ पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बलजिंदर के बयानों के आधार पर सास सिमरजीत कौर व पति कमलजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। (साभार) तेजी से लोकप्रिय होते समाचार माध्यम newsforall.in में स्टोरी, समाचार और विज्ञापन छापने के लिए मेल आइडी contact@newsforall.in संपर्क करें।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: कपूरथला में एनआरआई की पत्नी ने सुसाइड किया Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in