मुम्बई। पृथ्वीराज ने अनुराग कश्यप की फिल्म 'अइय्या' से बॉलीवुड करियर शुरू किया। उनकी दूसरी हिंदी फिल्म यशराज बैनर की 'औरंगज़ेब' है। रानी मुखर्जी की फिल्म 'अइय्या' टिकट खिड़की पर नाकाम हो गई लेकिन इसके अभिनेता पृथ्वीराज ने बॉलीवुड फिल्म प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर ज़रूर खींचा। अपने सुगठित शरीर और आकर्षक शक्ल-सूरत की वजह से पृथ्वी खासतौर से महिलाओं के बीच बेहद लोकप्रिय हुए और उन्हें 'मेल सेक्स सिंबल' कहा जाने लगा। अब वो अपनी दूसरी बॉलीवुड फिल्म 'औरंगज़ेब' के साथ आने वाले हैं जिसमें वो एक पुलिस अफसर का रोल कर रहे हैं। बीबीसी से खास मुलाकात में उन्होंने अपनी महिला प्रशंसकों और अपने करियर के बारे में बातें कीं। पृथ्वीराज कहते हैं कि मेल सेक्स सिंबल सुनना अच्छा लगता है लेकिन मैं चाहता हूं कि बॉलीवुड फिल्म प्रेमी मेरे अभिनय की भी बातें करें। क्या उनकी पत्नी को उनकी महिला प्रशंसकों की इतनी बड़ी तादाद देखकर कभी कोई असुरक्षा होती है। इस पर पृथ्वी ने कहा कि हमने शादी से पहले चार साल तक डेटिंग की। वो मेरी पत्नी होने से पहले मेरी दोस्त हैं। वो मुझे समझती हैं इसलिए असुरक्षा का तो सवाल ही नहीं उठता। भले ही 'औरंगज़ेब' पृथ्वीराज की दूसरी बॉलीवुड फिल्म है लेकिन वो दक्षिण भारतीय सिनेमा का जाना-माना नाम है और वहां तकरीबन 75 फिल्में कर चुके हैं। लेकिन यशराज बैनर की 'औरंगज़ेब' के लिए उन्हें ऑडिशन देना पड़ा था। औरंगज़ेब में पृथ्वीराज के साथ अर्जुन कपूर और ऋषि कपूर की भी मुख्य भूमिका है। ऋषि कपूर के साथ काम करने को पृथ्वी ने यादगार अनुभव माना। वो ऋषि कपूर की 'ज़बरदस्त ऊर्जा' के कायल हैं। (साभार बीबीसी)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।