ताज़ा ख़बर

कुंडा सर्किल के सभी थानाध्यक्ष हटाए गए

लखनऊ, एनएफए। प्रतापगढ़ में कुंडा के तिहरे हत्याकांड में सीबीआइ का सहयोग न करने के आरोप में पुलिस महानिदेशक एसी शर्मा ने कुंडा सर्किल के चार थाना प्रभारियों को हटाने के निर्देश दिया है। डीजीपी आज कानपुर में एक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे। उन्होंने संकेत दिया है कि जल्द ही एएसपी प्रतापगढ़ को भी हटाया जाएगा।
सीओ कुंडा रहे जिया उल हक के साथ ही बलीपुर प्रधान नन्हें यादव व उनके भाई सुरेश यादव की हत्या की जांच कर रही सीबीआइ ने जांच के मामले में कुंडा सर्किल के चार थाना प्रभारियों के साथ प्रभारी एसपी आशा राम यादव पर असहयोग करने का आरोप लगाया था। सीबीआइ ने हथिगवां थानाध्यक्ष निशिकांत राय, इंस्पेक्टर कुंडा प्रकाश राय, थानाध्यक्ष नवाबगंज अरविंद सिंह व थानाध्यक्ष महेशगंज अशोक पाण्डेय के साथ ही एएसपी आशा राम यादव को हटाने की मांग की थी। साथ ही शर्त रखी थी कि कुंडा सर्किल के इन चार थानों में ऐसे प्रभारियों की तैनाती की जाए जो अभी तक प्रतापगढ़ के किसी भी थाने में तैनात न रहा हो। डीजीपी एसी शर्मा ने आज कानपुर में कहा तिहरे हत्याकांड की जाचं कर रही सीबीआइ को हम पूरा सहयोग देंगे। उन्होंने कहा कि कुंडा सर्किल के चार थाना प्रभारियों को तत्काल हटा दिया गया है। एएसपी के बारे में भी विचार किया जाएगा। गौरतलब है कि दो मार्च को तिहरे हत्याकांड के बाद एआर कुमार ने देवरिया से आकर प्रतापगढ़ के एसपी का कार्यभार संभाला लेकिन वो 24 मार्च से अवकाश पर हैं। जिले के एसपी का काम आशा राम यादव देख रहे हैं। (साभार)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: कुंडा सर्किल के सभी थानाध्यक्ष हटाए गए Rating: 5 Reviewed By: Vinay