कानपुर, एनएफए। एसएसपी के आदेश पर स्पेशल क्राइम ब्रांच ने हरवंश मोहाल थाना क्षेत्र में दो गोदामों पर छापे मारकर लाखों का गुटखा बरामद किया है। टीम ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी यशस्वी यादव ने बताया प्रदेश सरकार द्वारा गुटखा प्रतिबंधित किए जाने के बाद मंगलवार को स्पेशल क्राइम ब्रांच के आनंद मिश्रा, अनिल कुमार शाही, संजय कुमार व शीलेश यादव ने हरवंश मोहाल थाना क्षेत्र के घसियारी मंडी में महेश ट्रेडर्स के गोदाम में छापा मारा। यहां अलग-अलग ब्रांड का 280 बोरा गुटखा बरामद हुआ। टीम ने मौके से घसियारी मंडी निवासी राजेंद्र गुप्ता व जी-ब्लाक किदवई नगर निवासी रिंकू चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए गुटखे की कीमत बाजार में लगभग 35 लाख रुपए है। यह लोग बरामद माल इलाहाबाद और लखनऊ भेजने की तैयारी में थे। उन्होंने बताया गुटखे के खिलाफ यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। एसएसपी का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा दिलाने के लिए मुकदमे में खाद्य पदार्थो में मिलावट की धाराएं बढ़ाई जाएंगी। उन्होंने पुलिस टीम को 20 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया है। (एनएफए)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।