ताज़ा ख़बर

सारण में दिनदहाड़े पीएनबी के सवा करोड़ की लूट

छपरा, एनएफए। बनियापुर थाना के हंसराजपुर गांव के समीप बुधवार को अत्याधुनिक हथियार से लैस अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दिनदहाड़े पीएनबी की शाखा से करीब सवा करोड़ रुपये लूट लिए। लूट का विरोध करने पर होमगार्ड के दो जवानों को गोली मार दी और असलहा लहराते हुए फरार हो गए। बदमाशों की संख्या 15 के आसपास बताई जा रही है। जलालपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ने घायल जवानों की स्थिति गंभीर देख उन्हें छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। छपरा स्थित पीएनबी की मुख्य शाखा से बुधवार को करीब सवा करोड़ रुपये निकाल जनता बाजार स्थित पीएनबी शाखा में भेजा जा रहा था। बोलेरो से जनता बाजार पीएनबी शाखा के एक कर्मी व होमगार्ड के तीन जवान राशि लेकर जनता बाजार जा रहे थे। बोलेरो जैसे ही हंसराजपुर गांव के समीप पहुंची, तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार करीब छह बदमाशों ने गाड़ी को घेर लिया। बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में होमगार्ड के दो जवान नारायण महतो व कुशेश्वर शर्मा जख्मी हो गए। इसी बीच कई और बदमाश भी वहां पहुंच गए और गाड़ी में रखे करीब सवा करोड़ रुपये लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान सुजीत कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए। एएसपी रविन्द्र कुमार ने बताया कि बदमाशों की धर-पकड़ के लिए पूरे क्षेत्र को सील कर सघन छापेमारी शुरू कर दी गई है। उधर, घटना के बाद से शहर के भी विभिन्न चौक-चौराहों पर सैप के जवानों को तैनात कर दिया गया है। जवान हर संदिग्ध वाहन की तलाशी ले रहे हैं और संदिग्ध लोगों पर भी उनकी पैनी नजर है। जिले में इतनी बड़ी लूट की वारदात अबतक नहीं हुई थी। सवा करोड़ की लूट ने पुलिस को भी सकते में डाल दिया है। एसपी के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। पुलिस उन अपराधियों पर भी पैनी नजर रखे हुए है जिनका पुराना आपराधिक इतिहास रहा है और जिले के बाहर लूट के मामले में वांछित रहे हैं। (साभार, डीजे)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: सारण में दिनदहाड़े पीएनबी के सवा करोड़ की लूट Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in