लाहौर। पाकिस्तान के लाहौर स्थित कोट लखपत जेल में बंद भारतीय कैदी सरबजीत सिंह पर साथी कैदियों ने जानलेवा हमला किया है। हमले में गंभीर रूप से घायल सरबजीत को जिन्ना अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सरबजीत के सिर पर गहरी चोटे आई हैं और इसी वजह से उसका ऑपरेशन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सरबजीत अपने बैरक से टहलने के लिए निकला था। यहां एक कैदी से उसकी किसी बात पर बहस हो गई जिसने देखते ही देखते झगड़े का रूप ले लिया। इसके बाद वहां मौजूद अन्य कैदियों ने भी सरबजीत पर हमला बोल दिया। मारपीट में गंभीर रूप से घायल हुए सरबजीत का इलाज पहले तो जेल में ही किया गया लेकिन उसकी हालत बिगड़ती देख बाद में जिन्ना अस्पताल भेजा गया। गौरतलब है कि सरबजीत को पाकिस्तान में एक बम धमाके के मामले में फांसी की सज़ा सुनाई जा चुकी है। (साभार)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।