ताज़ा ख़बर

स्टूडेंट की नंगी तस्वीरें लेने पर जेल गई लेडी टीचर

न्यूयॉर्क। अमेरिका के वर्जिना में एक टीचर को अपने स्टूडडेंट की न्यूओड फोटो रखने के आरोप में अरेस्ट- किया गया है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, एक हाईस्कूडल में अंग्रेजी पढ़ाने वाली 27 साल की कारा अलेक्संजडर के मोबाइल पर स्टू डेंट की मां ने अपने बेटे की आपत्तिजनक तस्वीॉरें देखने के बाद पुलिस को इस बात की जानकारी दी। 17 साल के इस स्टूतडेंट की मां का आरोप है कि उसकी टीचर का उसके बेटे के साथ संबंध भी है। हालांकि, पुलिस ने इस बारे में अधिक जानकारी देने से मना कर दिया है। मोबाइल फोन को जब्तस कर पूरे मामले की जांच की जा रहा है। पुलिस का कहना है कि हमारे पास ऐसा कोई सबूत नहीं है जिसके आधार पर यह कहा जाए कि स्कू ल के कंपाउंड में स्टूोडेंट और टीचर के बीच सेक्स हुआ हो। कारा को अरेस्टए कर विभिन्नक धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। (साभार)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: स्टूडेंट की नंगी तस्वीरें लेने पर जेल गई लेडी टीचर Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in