नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री उम्मीदवार के तौर पर नरेंद्र मोदी कतई मंजूर नहीं हैं। जेडीयू के राष्ट्रीय अधिवेशन में बोलते हुए नीतीश ने बीजेपी को अपना उम्मीदवार तय करने लिए दिसंबर तक का अल्टीमेटम दे दिया है। नीतीश ने साफ कहा कि मोदी के नाम पर कोई समझौता नहीं होगा। नीतीश के इस हमले से नाराज बीजेपी ने मोदी विरोध को सिरे से खारिज कर दिया है। नीतीश कुमार ने मोदी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि कभी टोपी भी पहननी पड़ती है कभी टीका भी लगाना पड़ता है। नीतीश कुमार का ये बयान सीधे-सीधे नरेंद्र मोदी पर हमला है। आपको याद होगा, मोदी ने अपनी सदभावना यात्रा के दौरान एक मुस्लिम धार्मिक नेता के हाथ टोपी पहनने से इंकार कर दिया था। उसी घटना को प्रतीक बनाते हए प्रधानमंत्री पद के लिए नरेन्द्र मोदी की दौड़ पर नीतीश कुमार ने ब्रेक लगा दिया है। आर पार की लड़ाई के संकेत देते हुए नीतीश ने जनता दल यूनाईटेड के राष्ट्रीय अधिवेशन में साफ कर दिया कि उन्हे मोदी मंजूर नहीं हैं। नीतीश के मुताबिक ऐसा नेता देश का नेतृत्व नहीं कर सकता जो सभी तबकों को साथ लेकर ना चल पाए। कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जो सबको साथ लेकर चलते थे, राजधर्म की बात करते थे। बीजेपी को दिसंबर तक प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार तय करने का अल्टीमेटम देते हुए जेडीयू ने अधिवेशन में पारित राजनीतिक प्रस्ताव में भी साफ कहा है कि प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार ऐसा व्यक्ति होना चाहिए जो धर्मनिरपेक्ष हो और पिछड़े राज्यों और समावेशी विकास के एजेंडे को लेकर आगे बढ़े। अनुच्छेद 370, समान आचार संहिता और अयोध्या मसले पर बीजेपी अपनी राय साफ करे। दरअसल मोदी पर निशाना साधते हुए नीतिश अपने अल्पसंख्यक वोटबैंक को संबोधित करते रहे। नीतीश ने मोदी के विकास के मॉडल का भी माखौल उड़ाते हुए उन्हे तानाशाह करार दिया। नीतीश ने कहा कि इमरजेंसी में क्या हुआ था। एक राज्य में ये सब ठीक है लेकिन पूरे देश में नेतृ्त्व वही दे सकता हो जो सबको साथ लेकर चले। नीतीश ने यहां तक कह दिया कि वो कुर्सी खोने को तैयार हैं लेकिन मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं बनने देंगे। नीतीश के मोदी विरोध ने बीजेपी के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है। पार्टी में सत्ता संघर्ष चरम पर है और नीतीश के ऐलान ने आग में घी का काम किया है। तिलमिलाई बीजेपी ने सख्त लहजे में जेडीयू को यूपीए के खिलाफ राजनीतिक लड़ाई लड़ने की नसीहत दी। मोदी के खिलाफ नीतीश के बयानों को पार्टी ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। साफ है नीतीश के भाषण के बाद जेडीयू और बीजेपी में तनाव बढ़ता दिख रहा है। नीतीश कुमार का मोदी विरोध काफी आगे बढ़ चुका है। ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर नीतीश का ये कैसा विरोध है जहां वो मोदी को सांप्रदायिक और बीजेपी को धर्मनिरपेक्ष मानते हैं। (साभार, आईबीएन-7)
तेजी से लोकप्रिय होते समाचार माध्यम newsforall.in में स्टोरी, समाचार और विज्ञापन छापने के लिए मेल आइडी contact@newsforall.in संपर्क करें।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।