
रेलवे ने निर्धारित किए ‘स्वयं पहचान पत्र आरक्षण खिड़की’
गोरखपुर। यात्री जनता की सुविधा के लिये पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर स्थित आरक्षण केन्द्र के काउण्टर संख्या 820 को ‘स्वयं पहचान पत्र आरक्षण खिड़की‘ निर्धारित किया गया है । इसी प्रकार वाराणसी मण्डल के मण्डुआडीह स्टेषन स्थित कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्र तथा लखनऊ मण्डल के बादषाहनगर स्टेषन स्थित कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्र पर एक-एक खिड़की को स्वयं पहचान पत्र आरक्षण खिड़की निर्धारित किया गया है । इस खिड़की पर उन्हीं यात्रियों के आरक्षण टिकट जारी किये जा रहे हैं जो स्वयं अपने रेल आरक्षण टिकट पर यात्रा करेंगे तथा अपना स्वयं का पहचान पत्र प्रदर्शित करेंगे। इस खिड़की पर किसी अन्य व्यक्ति जो स्वयं यात्रा न करने वाला हो उसे आरक्षण टिकट नही दिया जायेगा। प्रायः यह देखा जा रहा है कि यात्री बन्धु स्वयं पहचान पत्र आरक्षण खिड़की की जानकारी न होने के कारण अन्य आरक्षण खिड़की पर अपना स्वयं का आरक्षण करा रहे हैं। मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक ने समय-समय पर स्वयं पहचान पत्र आरक्षण खिड़की का निरीक्षण करने हेतु अन्य वाणिज्य अधिकारियों, आरक्षण पर्यवेक्षक तथा वाणिज्य निरीक्षकों को निर्देर्षित किया है जिससे इस काउण्टर के दुरूपयोग से बचा जा सके।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।