नोएडा। नोएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन के चुनाव वर्ष 2013-14 के परिणामों की घोषणा कर दी गई है। इसके तहत चुनाव अधिकारी एलबी सिंह, किशोर कुमार व सुभाष सिंधल ने बताया कि विपिन मल्हन एवं वीके सेठ पैनल को निर्विरोध चुना गया हैं। इसमें विपिन मल्हन अध्यक्ष, अतुल मित्तल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, वीके सेठ महासचिव, धर्मवीर शर्मा, श्रीमोहन सिंह व मो.इरशाद उपाध्यक्ष, हरीश जोनेजा, राजेश जैन व विनीत कत्याल सचिव, कमल कुमार सह सचिव, आलोक गुप्ता कोषाध्यक्ष, एससी जैन सह कोषाध्यक्ष सहित कार्यकारिणी के 37 सदस्य र्निविरोध निर्वाचित घोषित किए गये। इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में शहर के उद्यमी भी उपस्थित रहे । पूर्व महासचिव प्रदीप मेहता, सुभाष चोपडा, अनिल खन्ना, इन्दरपाल, अनवर, मनोज श्रीवास्तव, विरेन्द्र नरूला, विजय ढल, नीरू शर्मा, अनिल चैधरी, आरके सूरी सहित सैकडो उद्यमी मौजूद थे ।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।