नई दिल्ली। एक बार फिर से गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की जान के खतरा होने की बात सामने आई है। मशहूर लेखिका मधु किश्वर का कहना है कि मोदी पर हमला हो सकता है। किश्वर ने नरेंद्र मोदी पर हमले की आशंका को लेकर टि्वट किया था। हालांकि बाद में उन्होंने इस विवादित टि्वट को डिलीट कर दिया। टि्वट डिलीट किए जाने से पहले हजारों लोगों ने इसे देख लिया और उसकी प्रामाणिकता पर बहस शुरू कर दी। मधु किश्वर ने अपने ट्विट में लिखा था कि उनकी कुछ वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात हुई। उन्होंने कहा कि अगर तीस्ता कांग्रेस मोदी के खिलाफ फर्जी एफआईआर दर्ज करवाने में नाकाम होती है तो उनकी हत्या की पूरी संभावना है। किश्वर ने जिस तीस्ता का जिक्र किया है वह सामाजिक कार्यकर्ता है। वह गुजरात दंगा पीडितों को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ रही है। (साभार)
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।