दिल्ली। देश के अग्रणी मीडिया समूह अमर उजाला में आजकल तबादलों का दौर चल रहा है। इसके तहत कई लोगों को इधर से उधर किया गया है। समझा जा रहा है कि आगे भी कई लोगों के तबादले होंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अमर उजाला, कानपुर में डीएनई के पद पर कार्यरत कौशल किशोर का तबादला बनारस के लिए कर दिया गया है। कानपुर से ही चीफ सब रजा शास्त्री को देहरादून भेजा जा रहा है। इसी तरह अमर उजाला, मुरादाबाद के चीफ सब एडिटर ऋषिकांत का तबादला गाजियाबाद के लिए किया गया है। अमर उजाला, गाजियाबाद से चीफ सब हरिओम शर्मा को मुरादाबाद भेजा गया है जबकि गाजियाबाद में ही तैनात हरि वर्मा को नोएडा बुलाया गया है। अमर उजाला, देहरादून से खबर है कि रिपोर्टिंग चीफ पंकज प्रसून का तबादला कानपुर कर दिया गया है। देहरादून में ही चीफ सब के पद पर तैनात विपिन बनियाल को मेरठ भेजा जा रहा है। मेरठ में तैनात पंकज सिंह को बरेली भेजा गया है। मेरठ से ही चीफ सब चंद्र प्रकाश शर्मा को देहरादून भेजा जा रहा है। इसी क्रम में नोएडा में नेशनल सिटी चीफ के पद पर तैनात अनूप बाजपेयी को नैनीताल भेजा जा रहा है। अमर उजाला, बनारस से खबर है कि तीन सीनियरों का तबादला दूसरे यूनिटों में कर दिया गया है जिसमें एनई एवं दो चीफ सब एडिटर शामिल हैं। बनारस में पिछले पंद्रह सालों से कार्यरत एनई राजेंद्र श्रीवास्ताव को कानपुर भेजा गया है। चीफ रिपोर्टर ब्रृजेश सिंह का तबादला आगरा के लिए कर दिया गया है। ये भी यहां पिछले बारह सालों से कार्यरत थे। डाक इंजार्च के रूप में जिम्मेादारी निभा रहे चीफ सब एडिटर विचित्र सिंह का तबादला इलाहाबाद के लिए कर दिया गया है।
अमर उजाला ज्यावन करेंगे लक्ष्मीकांत दूबेः दैनिक भास्क र, मोगा-फरीदकोट के प्रभारी रहे लक्ष्मीबकांत दुबे अपनी नई पारी अमर उजाला से शुरू करने जा रहे हैं। उन्हें अखबार में चीफ रिपोर्टर बनाया गया है। संभावना है कि वे एक सप्ता ह के अंदर नोएडा में अमर उजाला ज्वा इन कर लेंगे। लक्ष्मीबकांत का तबादला पिछले दिनों मोगा-फरीदकोट से इंदौर कर दिया गया था, जिसके बाद उन्हों ने इस्तीगफा दे दिया था। संभावना है कि उन्हें यूपी के किसी यूनिट में जिम्मेिदारी सौंपी जाएगी। लक्ष्मीएकांत ने अपने करियर की शुरुआत हिंदुस्तातन, गोरखपुर से की थी। इसके बाद से दैनिक जागरण, सिलीगुड़ी में भी लंबे समय तक रहे। यहां से इस्तीाफा देने के बाद प्रभात खबर, भागलपुर से जुड़े. प्रभात खबर से इस्तीुफा देने के बाद वे भास्ककर के साथ जुड़ गए थे, जहां उन्हेंर मोगा-फरीदकोट का ब्यूपरोचीफ बनाया गया था। (साभार, बी4एम)
अमर उजाला ज्यावन करेंगे लक्ष्मीकांत दूबेः दैनिक भास्क र, मोगा-फरीदकोट के प्रभारी रहे लक्ष्मीबकांत दुबे अपनी नई पारी अमर उजाला से शुरू करने जा रहे हैं। उन्हें अखबार में चीफ रिपोर्टर बनाया गया है। संभावना है कि वे एक सप्ता ह के अंदर नोएडा में अमर उजाला ज्वा इन कर लेंगे। लक्ष्मीबकांत का तबादला पिछले दिनों मोगा-फरीदकोट से इंदौर कर दिया गया था, जिसके बाद उन्हों ने इस्तीगफा दे दिया था। संभावना है कि उन्हें यूपी के किसी यूनिट में जिम्मेिदारी सौंपी जाएगी। लक्ष्मीएकांत ने अपने करियर की शुरुआत हिंदुस्तातन, गोरखपुर से की थी। इसके बाद से दैनिक जागरण, सिलीगुड़ी में भी लंबे समय तक रहे। यहां से इस्तीाफा देने के बाद प्रभात खबर, भागलपुर से जुड़े. प्रभात खबर से इस्तीुफा देने के बाद वे भास्ककर के साथ जुड़ गए थे, जहां उन्हेंर मोगा-फरीदकोट का ब्यूपरोचीफ बनाया गया था। (साभार, बी4एम)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।