गुलबर्गा। चुनाव आयोग के एक ‘उड़न दस्ते’ ने दो बार मायावती की जांच की जिससे वह नाराज हो गईं। पांच मई को होने वाले विधानसभा चुनावों के प्रचार के लिए मायावती जैसे ही जिले के जेवारगी तालुका के बाहरी इलाके में हेलीकॉप्टर से उतरीं, उड़न दस्ते ने हेलीकाप्टर की जांच की। उन्हें मायावती के बैग से एक लाख रुपये की नकदी मिली। मायावती ने कहा कि यह धन उनके समर्थकों का है जो उनके साथ हेलीकॉप्टर में चल रहे हैं। हर व्यक्ति 50 हजार रुपये लेकर चल सकता है। स्पष्टीकरण के बाद राशि जब्त नहीं की गई। इसके बाद जेवारगी में पार्टी की जनसभा के बने मंच पर वह जैसे ही चढ़ने लगीं, उड़न दस्ते ने फिर से मायावती और उनकी कार की तलाशी ली। इससे उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री क्रोधित हो गईं। उन्होंने चुनाव आयोग से सवाल किया कि क्या आपने सोनिया गांधी, सुषमा स्वराज की जांच की जब वे प्रचार के लिए आई थीं? आप मेरी जांच कर रहे हैं क्योंकि मैं दलित महिला हूं। गुलबर्ग के उपायुक्त केजे जगदीश ने कहा कि उड़न दस्ते ने जांच की रिकॉर्डिंग की और वह चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेजेंगे।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।