नई दिल्ली। मौसम विभाग ने इस साल देशभर में मानसून के सामान्य रहने की भविष्यवाणी की है। जाहिर है वक्त पर बारिश होगी, तो पैदावार में इजाफा होगा और गिरती अर्थव्यवस्था को थोड़ी मजबूती मिलेगी। सरकार ने मानसून के सामान्य होने की उम्मीद जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक इस साल मानसून के सामान्य रहने की 46 फीसदी संभावना है। जिससे पूरे देश में मानसून के दौरान 98% बारिश होगी। लेकिन मौसम विभाग की ये भविष्यवाणी महज पहले चरण के लिए ही है। यानी बाद के दिनों में मानसून कमजोर भी पड़ सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि मानसून के दौरान नेगेटिव आईओडी यानी इंडियन ओशन डाइपोल बनने की संभावना है, जिससे मानसून कमजोर हो सकता है। इसके अलावा सूखे की 10 फीसदी संभावना अब भी बनी हुई है। देश के कई राज्यों के लिए इस साल मानसून बेहद अहम है। खास तौर पर गुजरात और महाराष्ट्र के लिए, जहां सूखे की मार ने लोगों को बेहाल कर रखा है। बहरहाल देश के अलग-अलग राज्यों में कितना बारिश होगी, इसका ऐलान मौसम विभाग जून में करेगा। (साभार)
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।