ताज़ा ख़बर

धूमधाम से काली मंदिर में हुई पिंडी की स्थापना

गुठनी (सीवान), एनएफए। बुढिया काली माई मंदिर में मंदिर के गर्भगृह से ऊपर तक पिंडी को लाया गया। इसे लेकर नगर वासियों में कौतूहल का माहौल था। सुबह से ही लोग मंदिर के आसपास इकट्ठे होने शुरू हो गए थे। हर कोई इस पवित्र मौके पर शामिल होकर पुण्य का भागी होना चाहता था। दरअसल, बुढ़िया माई मंदिर के छोटे मंदिर के स्थान पर ग्रामीणों व आम नागरिकों के सहयोग से एक बड़े मंदिर निर्माण कराया गया है। उसी नए मंदिर में पूरे धार्मिक अनुष्ठान के बीच पिंडी को स्थापित किया गया। पिंडी को स्थापित कराने में माता के भक्त शिवजी माली की मुख्य भूमिक रही। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर जय-जयकारों से गूंज उठा। हर ओर भक्तिपूर्ण माहौल था।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: धूमधाम से काली मंदिर में हुई पिंडी की स्थापना Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in