लुधियाना। लुधियाना में 4 युवकों ने एक महिला की सरेआम लाठी-डंडों से पिटाई कर दी है। घटना के बाद सभी 4 आरोपी युवक फरार हैं। पुलिस ने युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बताते हैं कि महिला ने कुछ युवकों को 20 हजार रूपए उधार दिए थे। जब महिला ने अपने दिए रूपये वापस मांगे तो युवकों ने महिला की सरेआम पिटाई शुरू कर दी। युवकों ने महिला को सरेआम बाल पकडकर लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा। यही नहीं, इनमें से एक युवक ने इस पिटाई का वीडियो बनाया। पुलिस के मुताबिक युवकों ने इलाके में अपना दबदबा कायम करने के लिए ये वीडियो बनाया था। महिला की पिटाई करने वाले युवकों का नाम मनोज, अशोक, चंदन और पंडित है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल इस मामले में अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। कुछ दिन पहले पंजाब के तरनतारन में एक ऎसा ही मामला सामने आया था मगर वहां पीटने वाले खाकी वर्दीधारी थे। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए पंजाब सरकार को कडी फटकार लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बावजूद इस तरह की घटना एक बार फिर सामने आई है। इस घटना ने पंजाब में कानून व्यवस्था के हालात पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है। (साभार)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।