ताज़ा ख़बर

चुनाव पूर्व सर्वेक्षण में किया गया दावा, कर्नाटक में मिलेगी कांग्रेस को बड़ी जीत

नई दिल्ली। कर्नाटक में पांच मई को होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को बहुमत मिलने और दक्षिण भारत में भाजपा की पहली सरकार के सत्ता से बाहर होने की संभावना जताई जा रही है। चुनाव पूर्व सर्वेक्षण के हवाले से यह जानकारी दी गई है। सीएनएऩ-आईबीएन और द वीक के चुनाव पूर्व सर्वेक्षण में कहा गया है कि सत्तारूढ़ भाजपा के अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों में बड़ा जनाधार खिसकने की संभावना है। सर्वेक्षण सेंटर फॉर द स्टडीज ऑफ द डेवलपिंग सोसायटीज ने किया है। सर्वेक्षण में कहा गया है कि कांग्रेस को इस बार विधानसभा चुनावों में 117 से 129 सीटें मिल सकती हैं। वर्तमान में पार्टी के 71 विधायक हैं। सर्वेक्षण में कहा गया है कि वर्ष 2008 के चुनावों में भाजपा को 104 सीटें मिली थीं जो सत्ताविरोधी लहर के कारण इस बार 39 से 49 सीटें तक सीमित हो सकती है। इसने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की जद एस को 34 से 44 सीटें मिल सकती हैं और भाजपा के पूर्व नेता बीएस येदियुरप्पा की कर्नाटक जनता पार्टी एवं निर्दलियों को संयुक्त रूप से 14 से 22 सीटें मिल सकती हैं। सर्वेक्षण में कहा गया है कि कांग्रेस को 37 फीसदी मत मिलने की संभावना है जो 2008 के चुनावों की तुलना में दो फीसदी बढ़त है। चुनावों में भाजपा के मत प्रतिशत में पिछले चुनाव की तुलना में काफी कमी आने की संभावना जताई गई है । भाजपा को सिर्फ 23 फीसदी मत मिलने की संभावना है जो 2008 की तुलना में 11 फीसदी की कमी है। (साभार)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: चुनाव पूर्व सर्वेक्षण में किया गया दावा, कर्नाटक में मिलेगी कांग्रेस को बड़ी जीत Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in