सिवान, एनएफए: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आकोपुर गांव में हथियारबंद अपराधियों ने एक आटो चालक की गोली मार कर हत्या कर दी। घटना रविवार देर शाम की है। मृतक की शिनाख्त गांव के ही कृष्णा तिवारी के पुत्र ददन तिवारी के रूप में की गयी है। गोली लगने के बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। हत्या के बाद अपराधी भागने में सफल रहे। पुलिस घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गयी है। वहीं ददन के मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। घटना के बाद गांव में दहशत व्याप्त है। वारदात को अपराधियों ने उस वक्त अंजाम दिया जब ददन पास में जनेउ के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। तभी पीछे से हीरो होन्डा पैशन प्रो मोटरसाइकिल पर सवार दो हथियारबंद अपराधी आये और पीछे से दो गोली मार दी।
(साभार)
(साभार)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।