ताज़ा ख़बर

कानपुर में हाईटेक सिटी के लिए एनओसी लेने की तैयारी

कानपुर।गंगा बैराज के पास हाईटेक सिटी बसाने के लिए यूपीएसआईडीसी ने पर्यावरण मंत्रालय से एनओसी लेने की तैयारी शुरू कर दी है। गुरुवार को निगम मुख्यालय पर इस सिटी का मॉडल डिसप्ले बोर्ड पर प्रदर्शित किया गया ताकि यहां आने वाले उद्यमियों को लुभाया जा सके। गंगाबैराज के पास मनभवना, शंकरपुर सराय व कन्हवापुर के करीब 1151 एकड़ भूमि पर हाईटेक सिटी बसाने की तैयारी चल रही है। इस सिटी में अंडरग्राउंड वायरिंग, गैस आपूर्ति, पानी स्वच्छ करने के लिए ट्रीटमेंट प्लांट, टू, थ्री व फाइव स्टार होटल, हॉस्पिटल, शॉपिंग मॉल बनेंगे। यहां आईटी पार्क के साथ ही 28 से 35 मंजिला इमारतें, इंटरमीडिएट तक स्कूल भी होंगे। चूंकि यहां किसान मुआवजा राशि को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, ऐसे में सिटी की स्थापना नहीं हो पा रही। उद्यमियों को मनाकर भूमि पर कब्जा लेने के लिए परियोजना अधिकारी अनिल वर्मा और तीन अभियंताओं की टीम बनाई गई है। इस सिटी की मंजूरी को पर्यावरण मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा जा रहा है। (साभार)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: कानपुर में हाईटेक सिटी के लिए एनओसी लेने की तैयारी Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in