ताज़ा ख़बर

कानपुर में सेक्स रैकेट का खुलासा, चार युवतियों समेत ग्यारह दबोचे

कानपुर। एक हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने कलक्टरगंज व स्वरूपनगर से चार युवतियों समेत 11 लोगों को दबोचा है। उनके कब्जे से लाखों रुपये नकद, गहने, लैपटाप, अश्लील सीडी व आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है। पुलिस को शहर के कई स्थानों पर सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिल रही थी। यह रैकेट दिल्ली, मुंबई, मणिपुर, कोलकाता, पंजाब से बुलाई गई काल गर्ल को महंगे दामों पर होटलों और अपार्टमेंट में भेजते थे। जानकारी मिलने पर एसएसपी यशस्वी यादव ने स्वरूपनगर, फजलगंज, कलक्टरगंज पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को धरपकड़ के लिए लगाया था। पिछले दिनों पुलिस ने स्वरूप नगर में एक अपार्टमेंट और कलक्टरगंज के होटल गिरजा पैलेस में छापा मारकर चार युवतियों समेत 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी के अनुसार पकड़ी गई युवतियों में दिल्ली, मणिपुर और कोलकाता की हैं और इनको देह व्यापार के लिए बुलाया गया था। सैक्स रैकेट गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस कर्मियों को नकली ग्राहक बनना पड़ा। पुलिसकर्मियों ने पहले दलालों से सेटिंग की। दलालों ने उन्हें रैकेट संचालक तक पहुंचा दिया। एसएसपी के अनुसार किदवई नगर निवासी दीपक दुबे ने 12 हजार रुपये में स्वरूप नगर के अपार्टमेंट में कमरा किराये पर ले रखा था। वह डेढ़ माह पहले पकड़े गए सेक्स रैकेट संचालिका के यहां ड्राइवर था और पुलिस ने उसी से रैकेट के बारे में जानकारी हासिल की थी। पुलिस कर्मियों ने दीपक से काल ग‌र्ल्स की 40 हजार में बुकिंग की। दस हजार रुपये एडवांस देने को कहा गया। रविवार रात को पुलिस ने अपार्टमेंट से दीपक, एक ग्राहक और एक युवती को पकड़ा। उसकी निशानदेही पर कलक्टरगंज के गिरजापैलेस में सेक्स रैकेट संचालिका, दो युवतियों, तीन ग्राहक और होटल के मालिक उत्ताम गुप्ता व मैनेजर वीरेंद्र खत्री को गिरफ्तार कर लिया। होटल को सील कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार रैकेट संचालकों ने दूसरे राज्यों की युवतियों को अपार्टमेंट में कमरे किराए पर दे रखे हैं। दिखावे के लिए वह किसी प्रोफेशनल कालेज से पढ़ाई भी कर रही हैं। सूत्र बताते हैं कि सौदा तय होने पर संचालक इन लड़कियों को ग्राहकों के बताए ठिकाने पर भेज देता था। एक रात के लिए 10 हजार से लेकर 50 हजार रुपये तक का सौदा होता था। (साभार)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: कानपुर में सेक्स रैकेट का खुलासा, चार युवतियों समेत ग्यारह दबोचे Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in