ताज़ा ख़बर

कम्हरिया घाट पर सेतु निर्माण को जयराम रमेश से मिले योगी

गोरखपुर। कम्हरिया घाट पर सेतु निर्माण के लिये नाबार्ड से आवश्यक धनराशि अवमुक्त कराने की मांग को लेकर सांसद योगी आदित्यनाथ ने केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश से मुलाकात की। इस सम्बन्ध में केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री को अवगत कराते हुये योगी जी ने बताया कि गोरखपुर जनपद को अम्बेडकरनगर जनपद से जोड़ने वाला यह महत्वपूर्ण सेतु पवित्र सरयु नदी पर प्रस्तावित है। इस सेतु के बनने से गोरखपुर समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश की जनता के लिये इलाहाबाद जाने का एक सुगम मार्ग प्राप्त हो जायेगा। पिछले 50 वर्षो से कम्हरिया घाट पर सेतु निर्माण की मांग स्थानीय जनता द्वारा की जा रही है। समय-समय पर तमाम सरकारों ने सेतु निर्माण का आश्वासन भी दिया था लेकिन यह आश्वासन मात्र घोषणाओं तक ही सीमित रहा। मुख्यमंत्री बनने के बाद अखिलेश यादव के गोरखपुर आगमन पर उन्होनें कम्हरिया घाट पर सेतु निर्माण का आश्वासन दिया था। लेकिन जब 6-7 माह बाद भी यहां सेतु निर्माण प्रारम्भ नही हो पाया तथा प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री लखनऊ में प्रदेश के कुछ सेतुओं के शिलान्यास के कार्यक्रम में कम्हरियाॅ घाट पर सेतु निर्माण का नाम न होने से जनता में भारी आक्रोश है तथा पिछले 1 सप्ताह से स्थानीय जनता जल सत्याग्रह कर रही है। अभी यह आन्दोलन शान्तिपूर्ण ढंग से चल रहा है और इसे भारी जन समर्थन भी प्राप्त हो रहा है। प्रदेश सरकार इस सम्बन्ध में अभी कुछ भी करने में पूरी तरह विफल है। सेतु का निर्माण व्यापक जनहित में है। मेरे संज्ञान में आया है कि सेतु निर्माण सम्बन्धी एक प्रस्ताव रू. 148 करोड़ का नाबार्ड के पास लम्बित है। कृपया इसका संज्ञान लें। व्यापक जनहित में जनभावनाओं का सम्मान करते हुये कम्हरिया घाट, गोरखपुर में सेतु निर्माण के लिये आवश्यक धनराशि नाबार्ड से स्वीकृत कराने का कष्ट करें। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री जयराम रमेश ने योगी जी की बात को सुनकर उन्हे आश्वासन दिया कि आज ही इस मामलें को मंत्रालय में दिखवाकर अगर प्रदेश सरकार ने सेतु निर्माण सम्बन्धी सभी औपचारिकताएं पूर्ण कराकर प्रस्ताव नाबार्ड के पास भेजा है तो उसका तत्काल निस्तारण करा लिया जायेगा।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: कम्हरिया घाट पर सेतु निर्माण को जयराम रमेश से मिले योगी Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in