गुठनी (सीवान), एनएफए। जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सुनील ठाकुर ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के बाद केन्द्र में धर्मनिर्पेक्ष सरकार बनेगी। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से संगठन को और मजबूत बनाने का आह्वान किया तथा विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर दिल्ली में हुई रैली में शामिल होने वालों के प्रति आभार प्रकट किया। स्थानीय निरीक्षण भवन में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में बोलते हुए सुनील ठाकुर ने कहा कि राज्य के अधिकार के लिए दिल्ली में जो रैली हुई है, उसकी हर तरफ तारीफ हो रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरे बिहार के लोग जाग चुके हैं और अपने अधिकार को लेकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के क्रियाकलापों से जदयू लगातार मजबूत हो रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र में अगली सरकार धर्मनिर्पेक्ष छवि के नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनेगी। बैठक में राकेश पाठक, राघव सिंह, सुघम पटेल, राकेश सिंह, बैरिस्टर यादव, भीम पटेल, ओमप्रकाश पटेल, मनोज ठाकुर, हरिशंकर रजक, पंकज मिश्रा आदि मौजूद रहे।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।