गुठनी (सीवान), एनएफए। ‘मोहब्बतों से भरा जहां दे देंगे, जमीं चीज है क्या आसमां दे देंगे। हमारे शहर में नफरत की बात मत करना, हम एकता के लिए अपनी जां दे देंगे’। उक्त बातें गरीब नवाज कान्फ्रेंस मंच के संचालक एजाज अहमद सीवानी ने एकता का संदेश देते हुए कही। उन्होंने तमाम हजरातों से हिन्दू-मुस्लिम एकता का संदेश दिया। इस दौरान शायर हैदर लारी ने मां की ममता, प्रेम और आशीर्वाद को परम प्रसाद बताते हुए कहा-‘जो उल्फत में उनके जीएगा, मरेगा, जहन्नूम में भला वो कैसे जलेगा। कदम उसकी चूमेंगी मंजिल, जो मां की दुआ को संग लेकर चलेगा।’ नसीरुद्दीन साहब चतुर्वेदी ने फरमाया कि इस्लाम को मानने वाले कभी किसी को दुखी नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि मां-बहनों के प्रति हमेशा प्यार-मोहब्बत के भाव होने चाहिए। इनके अलावा बिहार प्रदेश के बीस सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष गुलाम रसूल बलियावी ने दहेज प्रथा रोकने के ढेर सारे उपाय सुझाए।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।