गोरखपुर। प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की सुविधा के लिये रेल प्रशासन द्वारा 03 जोड़ी मेल एक्सप्रेस गाडि़यों में विभिन्न तिथियों को विभिन्न स्थानों से शयनयान श्रेणी का अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा । 15008 लखनऊ जं.-मण्डुआडीह कृषक एक्सप्रेस में 29 अप्रैल,2013 को लखनऊ जं. से तथा 15007 मण्डुआडीह-लखनऊ जं. कृषक एक्सप्रेस में 30 अप्रैल,2013 को मण्डुआडीह से शयनयान श्रेणी के दो-दो अतिरिक्त कोच लगाये जायेगें । इसी प्रकार 12589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस में 01 मई,2013 को गोरखपुर से, 12590 सिकन्दराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस में 03 मई,2013 को सिकन्दराबाद से, 15008 लखनऊ जं.-मण्डुआडीह कृषक एक्सप्रेस में 01 मई,2013 को लखनऊ जं. से तथा 15007 मण्डुआडीह-लखनऊ जं. कृषक एक्सप्रेस में 02 मई,2013 को मण्डुआडीह से शयनयान श्रेणी का एक-एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा ।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।