ताज़ा ख़बर

वेटिंग टिकट पैसेंजर के लिए तीन जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच

गोरखपुर। प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की सुविधा के लिये रेल प्रशासन द्वारा 03 जोड़ी मेल एक्सप्रेस गाडि़यों में विभिन्न तिथियों को विभिन्न स्थानों से शयनयान श्रेणी का अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा । 15008 लखनऊ जं.-मण्डुआडीह कृषक एक्सप्रेस में 29 अप्रैल,2013 को लखनऊ जं. से तथा 15007 मण्डुआडीह-लखनऊ जं. कृषक एक्सप्रेस में 30 अप्रैल,2013 को मण्डुआडीह से शयनयान श्रेणी के दो-दो अतिरिक्त कोच लगाये जायेगें । इसी प्रकार 12589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस में 01 मई,2013 को गोरखपुर से, 12590 सिकन्दराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस में 03 मई,2013 को सिकन्दराबाद से, 15008 लखनऊ जं.-मण्डुआडीह कृषक एक्सप्रेस में 01 मई,2013 को लखनऊ जं. से तथा 15007 मण्डुआडीह-लखनऊ जं. कृषक एक्सप्रेस में 02 मई,2013 को मण्डुआडीह से शयनयान श्रेणी का एक-एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा ।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: वेटिंग टिकट पैसेंजर के लिए तीन जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in