गोरखपुर। वोडाफोन इँडिया, इँडिया की अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं में से एक, ने आज औपचारिक रूप से पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रिटेल आफ टुमारो यानी ष्रोटोष् स्टोर का उद्घाटन किया। वोडाफोन ष्रोटोष् स्टोर अपनी तरह का दूरसंचार क्षेत्र में पहला रिटेल स्टोर है। जिसे ग्राहकों को एक बेहतरीन एक्सपिरिएन्स देने के ख्याल से वोडाफोन ने विकसित किया हैं। इस रिटेल स्टोर का उद्घाटन गोरखपुर के डीएम रवि एनजी ने वोडाफोन प्रतिनिधि उज्जवल प्रकाश, सर्किल रिटेल हेड व अमित खन्ना, गोरखपुर जोनल हेड प्रमुख की उपस्थिति में किया। यह गोरखपुर में पहला वोडाफोन ष्रोटोष् स्टोर है। वोडाफोन ष्रोटोष् स्टोर को आने वाले वक्त के ग्राह्क व उनकी जरूरतों के लिए डिजाइन किया गया है। वोडाफोन ष्रोटोष् स्टोर ऐसे सेवा केन्द्र है, जो वोडाफोन उत्पादों और आफर्स की पूरी रेंज की पेशकश करते है। इसमे स्मार्ट फोन की एक श्रृंखला, विभिन्न एप्लीकेशन, कस्टमाइज्ड प्लांस, बंडल्ड स्कीम्स, डाटा सर्विस और स्पीड शामिल है। इसके आगे ब्रांड के अनुभव को बढ़ाने के लिए ग्राहकों को आकर्षक कीमतों पर वोडाफोन जू जू मर्कडांइज की रेंज चुनने का भी विकल्प देता है। ग्राहक रेड बॉक्स, एक समर्पित डेटा विशेषज्ञ डिवाइस के माध्यम से त्वरित रिस्पान्स भी पा सकते है।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।