महुआ (वैशाली), एनएफए। महुआ अंचल के करिहो भोरहा गांव में लगी आग में कई घरों के स्वाहा होने के बाद सीओ धीरज कुमार द्वारा सरकारी सहायता के तौर पर पीड़ित परिवारों को 42 सौ रुपए प्रति परिवार दिया गया। इसके अलावा एक-एक क्विंटल आनाज उपलब्घ के लिए वरीय पदाधिकारियों को अनुरोध भेजा गया है। उधर, जनप्रतिनिधि बलिन्द्र दास ने सीओ धीरज कुमार से कहा कि आग लगने के मसले पर गणना में एक व्यक्ति का नाम छूट गया है। इस पर सीओ ने सीआई उपेन्द्र कुमार तिवारी को जांच करने को कहा है।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।