गोरखपुर, एनएफए। बकाये में सरकारी विभागों के खिलाफ बिजली विभाग का अभियान जारी है। सोमवार को सुबह 11 बजे अधिकारियों ने जेल की बिजली काट दिया। जेल की बिजली कटते ही जेल अधिकारियों ने बिजली विभाग के मुख्यालय से संपर्क साधा। लेकिन कोई राहत नहीं मिली।
जेल पर बिजली विभाग का लगभग 13 लाख रुपये बकाया है। अन्तत: जेल के अधिकारियों ने जिलाधिकारी से बात की। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि बिल भुगतान करा देंगे, तो दिन मे 12.40 बजे जेल की बिजली चालू हुई। इसके साथ ही बिजली विभाग ने 26 बटालियन पीएसी कैंप बिछिया की बिजली भी दिन में सुबह 11 बजे काट दिया। कैंप में देर रात्रि तक बिजली चालू नहीं हुई। पीएसी कैंप पर 20 लाख रुपये बकाया है। बिजली कट जाने से पीएसी कैंप में रहने वाले सैकड़ों परिवार पानी तक को तरस गये। अधिशासी अभियंता जीसी द्विवेदी ने बताया कि मंगलवार तक भुगतान नहीं हुआ तो मेडिकल कालेज का कनेक्शन दोबारा काट दिया जाएगा। जेल का बिल भुगतान नहीं हुआ तो इसे भी दोबारा काट दिया जाएगा। (साभार)
जेल पर बिजली विभाग का लगभग 13 लाख रुपये बकाया है। अन्तत: जेल के अधिकारियों ने जिलाधिकारी से बात की। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि बिल भुगतान करा देंगे, तो दिन मे 12.40 बजे जेल की बिजली चालू हुई। इसके साथ ही बिजली विभाग ने 26 बटालियन पीएसी कैंप बिछिया की बिजली भी दिन में सुबह 11 बजे काट दिया। कैंप में देर रात्रि तक बिजली चालू नहीं हुई। पीएसी कैंप पर 20 लाख रुपये बकाया है। बिजली कट जाने से पीएसी कैंप में रहने वाले सैकड़ों परिवार पानी तक को तरस गये। अधिशासी अभियंता जीसी द्विवेदी ने बताया कि मंगलवार तक भुगतान नहीं हुआ तो मेडिकल कालेज का कनेक्शन दोबारा काट दिया जाएगा। जेल का बिल भुगतान नहीं हुआ तो इसे भी दोबारा काट दिया जाएगा। (साभार)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।