
गोरखपुर। विश्व की प्राचीन एवं अनमोल धरोहरों की रक्षा एवं सम्मान करना यह हमारा प्रथम दायित्व व धर्म होना चाहिए। उक्त बातें आर्मी पब्लिक स्कूल गोरखपुर की प्रधानाचार्या दीपिका अरोड़ा ने विश्व विरासत दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहीं। कार्यक्रम की शुरूआत बच्चों के समूह गान से हुआ। तत्पश्चात बच्चों द्वारा प्रस्तुत भाषण, पोस्टर व कोलाज की काफी तारीफ की गई। इस दौरान उप प्रधानाचार्य चंद्र प्रकाश पाण्डेय ने भी विश्व एवं देश की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण की बात कही। तत्पश्चात प्रधानाचार्य दीपिका अरोड़ा ने कहा कि इस वर्ष विश्व विरासत दिवस का उद्देश्य ‘हैरिटेज आफ एजुकेशन’ है, जो विभिन्न संस्थाएं अपनी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए इसे क्रियान्वित करेंगी।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।