गोरखपुर। राष्ट्रीय विज्ञान एवं तकनीकि उद्यमिता विकास बोर्ड (एनएसटीईडीबी), विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा आयोजित एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (ईडीआई) अहमदाबाद व नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक एण्ड इन्फार्मेशन टेक्नालॉजी गोरखपुर के तत्वाधान में उद्यमिता में संकाय विकास प्रशिक्षणम कार्यक्रम का आयोजन 25 मार्च से 07 अप्रैल 2013 तक किया गया। नैलिट में इस कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि डा.एचपी शुक्ला (निदेशक नैलिट) द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर किया गया। कार्यक्रम में विषेश अतिथि सुरेष कुमार, सीनियर मैनेजर, एसबीआई, नैलिट के आलोक त्रिपाठी, जिला उद्योग केन्द्र के सीडी उपाध्याय एवं ईडीआई के संकाय सदस्य पीएन श्रीवास्तव व परियोजना अधिकारी शब्बीर हुसैन आदि उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में एमपी पोलीटेक्निक, ब्वाज पोलीटेक्निक, सीएसटी, उषा इलेक्ट्रानिक, उमा इलेक्ट्रानिक, नैलिट एवं पूर्वाचल तथा बिहार के अन्य तकनीकि शिक्षण व प्रशिक्षण केन्द्रों से 20 शिक्षक एवं प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण का उद्देष्य प्रतिभागियों को उद्यमिता में प्रशिक्षित करना था। इस प्रशिक्षण में सम्बन्धित विषयों के विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिया गया। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य विषय उद्यमी के गुण, उद्यमी बनने के फायदे, उद्यम अवसर की पहचान एवं चयन, उद्यम स्थापना प्रक्रिया, समस्या-समाधान, मार्केटिंग, किस कार्य के लिये किससे मिलें, केवीआईसी, जिला उद्योग केन्द्र, बैंक आदि के माध्यम से सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं, ऋण प्रक्रिया, पाठ्यक्रम विकास, उपलब्धि उत्प्रेरणा, कार्यशील पूजीं प्रबन्धन, लेखाजोखा, प्रोजेक्ट रिपोर्ट एवं औद्योगिक भ्रमण, ग्राहक प्रबन्धन आदि की जानकारी दी गयी।
मुख्य अतिथि डा.एचपी शुक्ला ने प्रतिभागियों से क्रार्यक्रम की जानकारी ली जो सराहनीय थी। उन्होंने इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम को ज्यादा से ज्यादा चलाने के लिये ईडीआई से आग्रह किया। ईडीआई के संकाय सदस्य पीएन श्रीवास्तव ने कहा कि पराम्परागत शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों को नौकरी प्राप्त करना काफी मुष्किल है। ऐसे में स्वरोजगार कर न सिर्फ अपने लिये रोजगार पैदा करेगे बल्कि दूसरे लोगो को भी रोजगार देंगे। कार्यक्रम के अन्त में ईडीआई के परियोजना अधिकारी शब्बीर हुसैन ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों व मीडिया सहयोगियों को धन्यवाद दिया।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।