दरौली (सिवान)। दरौली के बवना गांव में मंगलवार से शुरू हो आगामी बुधवार तक चलने वाले नव दिवसीय सहस्त्र चण्डी महायज्ञ कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया। यात्रा में जय मां दुर्गे, हर हर महादेव के जयकारे से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। कलश यात्रा के आगे-आगे हाथी घोड़े, बैंड बाजे, साधु-संतों व कीर्तन मंडली सहित लगभग पांच हजार पुरुष, महिला व बालक बालिकाएं लाल पीला वस्त्र पहने हाथ में कलश ले यज्ञ स्थल से यात्रा शुरू कर कन्हौली, दोन, बलिया, कृष्णपाली, मुड़ा होते हुए लगभग बारह किलोमीटर दूरी यात्रा कर दरौली सरयू के पंच मंदिर घाट पर पहुंच जल भर कर फिर यज्ञ स्थल तक गए। यज्ञाचार्य मदन जी परासर ने बताया कि सहस्त्र चण्डी महायज्ञ में प्रतिदिन प्रवचनकर्ता मानस कोकिला कुमारी मंदाकिनी, रामअवध शुक्ल, व अखिलेश मणि शांडिल्य द्वारा शाम अपराह्न दो बजे से सायं छह बजे तक प्रवचन तथा मथुरा के रासलीला व रामलीला मंडली द्वारा दिन में 11 से 2 बजे तक व रात्रि में 9 से 12 बजे तक रासलीला व रामलीला किया जाएगा। (साभार)
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।