ताज़ा ख़बर

देहरादून में बिखरी नेपाली-हिंदी लोकरंग की मनोहारी छटा

देहरादून। गोर्खाली सुधार सभा के 75वें स्थापना दिवस समारोह का राजधानी में भव्य आगाज हुआ। उद्घाटन समारोह में जहां लोकरंग की मनोहारी छटा बिखरी, वहीं 'लिटिल चैंप' प्रतियोगिता में बच्चों ने प्रतिभा दर्शायी। इस मौके पर उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए जवानों, उनके आश्रितों समेत विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। सुधार सभा के सभागार में समारोह का शुभारंभ उद्योगपति डॉ. एस फारुख व दून इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन देवेंद्र सिंह मान ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद शुरू हुई लिटिल चैंप प्रतियोगिता। इसमें नन्हे प्रतिभागियों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ 'गुरांस' सांस्कृतिक कला केंद्र की प्रस्तुति 'जा तो से नहीं बोलूं कन्हैया' से हुआ। फिर कलाकारों ने सामूहिक नृत्य 'सदै मेरो जीवन मा', युगल नृत्य 'सिपल-सिपल कांछी को' व 'आमा ले माया गरी' की प्रस्तुति दी। हिंदी नृत्य 'दुनिया चले अगाड़ी' की प्रस्तुति ने तो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। संचालन गोविंद थापा, विरेंद्र थापा व आरती बस्नेत ने संयुक्त रूप से किया। समारोह में महावीर चक्र विजेता महावीर थापा की पुत्रियों, शौर्य चक्र विजेता चीफ पेटी ऑफिसर अजय कुमार थापा, राष्ट्रपति अवार्डी सब इंस्पेक्टर गंभीर सिंह लामा, ब्रिगेडियर सीबी थापा, सेना मेडल विजेता कारगिल शहीद गौतम गुरुंग, ब्रिगेडियर सीएस थापा, अर्जुन पुरस्कार अवार्डी पदम बहादुर मल्ल, बॉडी बिल्डर मिस्टर इंडिया अमित क्षेत्री और मेधावी छात्रा पूजा जोशी को सम्मानित किया गया। समारोह में सभा अध्यक्ष ले. कर्नल भगवान सिंह क्षेत्री, नवराज क्षेत्री, सारिका प्रधान, गोविंद थापा, विरेंद्र थापा, संजय खत्री, सुषमा प्रधान, आरएस थापा, पीएस गुरुंग, रमेश वाजपेयी, एसबी राना, प्रीतम गुरुंग, डीएस भंडारी आदि ने शिरकत की। (साभार, दैजा)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: देहरादून में बिखरी नेपाली-हिंदी लोकरंग की मनोहारी छटा Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in