ताज़ा ख़बर

सीवान में पकड़े गए तीन कुख्यात अपराधी

सिवान, एनएफए। सिवान के नए एसपी विवेक कुमार ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिये हैं। पुलिस कप्तान के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने तीन अपराधियों को धर दबोचा है। इसमें दो कुख्यात अपराधी हैं। उन पर कई मामले दर्ज हैं। टीम द्वारा मंगलवार की देर शाम दरौली थाना क्षेत्र के कुम्हटी गांव में छापामारी कर कुख्यात अपराधी देवेन्द्र यादव को गिरफ्तार कर लिया। देवेन्द्र गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के गुठनाहा गांव का निवासी है। छापामारी के दौरान पुलिस को 315 बोर की एक पिस्टल व दो कारतूस, दो मोबाइल फोन व एक हीरो होन्डा मोटरसाइकिल बरामद की हुई है। कुख्यात देवेन्द्र पर हत्या, आ‌र्म्स एक्ट व लूट सहित दर्जनों अपराधिक मामले दर्ज है। वह पहले भी जेल जा चुका है। इधर पुलिस ने कई डकैती के मास्टरमाइंड छोटेलाल साह की गिरफ्तारी जामो बाजार थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में छापामारी कर हुई। इधर नगर थाना पुलिस ने दक्षिण टोला में छापामारी कर पिस्टल के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार करने में सफल रही। इसपर भी कई मामले पूर्व से दर्ज थे। एसडीपीओ स्मिता सुमन के नेतृत्व में असांव थानाध्यक्ष अनिल कुमार व दरौली थानाध्यक्ष को शामिल कर एक टीम गठित की गयी थी। वहीं दूसरी ओर, जिले के नये एसपी विवेक कुमार ने मंगलवार की संध्या नगरवासियों के साथ नगर थाना में बैठक आयोजित कर नगरवासियों की समस्याओं को जाना। नगरवासियों ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग उठाई। जिसपर एसपी ने त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश भी उपस्थित अधिकारियों को दिया। नगर के थाना रोड को वन वे करने पर भी विचार विर्मश किया गया। एसपी ने शहर में अपराध नियंत्रण के साथ रात्रि गश्ती के साथ वाहन चेकिंग को बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि शहरवासियों की समस्याओं का निदान करना ही पुलिस का पहला कर्तव्य हैं। बैठक में वार्ड पार्षद सलीम सिद्दीकी, भाजपा नेता प्रदीप रोज, प्रमील गोप, के साथ सभी पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। (साभार, डीजे)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: सीवान में पकड़े गए तीन कुख्यात अपराधी Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in