ताज़ा ख़बर

नरेन्द्र मोदी मजदूरों उद्योगपतियों के संरक्षकः माले

रांची, एनएफए। भाकपा माले ने आरोप लगाया कि नरेन्द्र मोदी को भले ही भाजपा अपने प्रधानमंत्री उम्मीदवार के रुप में पेश करे लेकिन वह अपने शासित प्रदेश में कार्पोरेट जगत के संरक्षक और मजदूरों के भक्षक साबित हुए हैं। भाकपा माले के यहां कल से प्रारंभ हुए 9वें महाधिवेशन के अवसर पर पत्रकार वार्ता में आज भाकपा माले की केंद्रीय समिति के सदस्य स्वपन मुखर्जी ने यह बात कही। उन्होंने इसका उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह टाटा को पश्चिम बंगाल में अपनी नैनो परियोजना के लिए भूमि न मिलने के बाद गुजरात में मोदी की सरकार ने बुलाकर भूमि दी और उसे किसी भी प्रकार की मजदूर संबन्धी समस्या न पैदा होने देने की गारंटी दी वह इस बात का परिचायक है कि मोदी कार्पोरेट जगत के संरक्षक बनकर उभरे हैं और यही कारण है कि कार्पोरेट जगत उनकी प्रशंसा करते नहीं थकता। मुखर्जी ने आरोप लगाया कि वर्ष 2002 के दंगों के बाद से मोदी की छवि देश में ही नहीं दुनिया में एक फासिस्ट की है और उसे बदलने की कोशिश में और अधिक कार्पोरेट समर्थक बन गये हैं। (साभार, पीके)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: नरेन्द्र मोदी मजदूरों उद्योगपतियों के संरक्षकः माले Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in