हुसैनगंज (सिवान), एनएफए। हुसैनगंज प्रखंड कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित हुसैनगंज पंचायत के बधौनी पंचायत स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री विजय शंकर दुबे ने कहा कि कांग्रेस अपने संगठन को मजबूत करने तथा जमीनी स्तर पर सभी वर्गों के साथ जोड़ने में सक्रिय भूमिका में लगी है। कांग्रेस अपनी खोयी प्रतिष्ठा को हासिल करने में कामयाब होगी। दुबे ने कहा कि मनमोहन सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि राज्य सरकार केन्द्र सरकार की योजनाओं को अपना बताकर जनता के बीच प्रचारित कर रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष राजाराम सिंह ने कहा कि सिवान जिला कांग्रेस कमेटी प्रखंड से लेकर पंचायतों में कांग्रेस को मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है। सम्मेलन को उपाध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह, करीम रिजवी, महासचिव राजकिशोर चौरसिया, इरफान अहमद, अयूब खां, विद्याभूषण तिवारी, करुणापति मिश्र, विभूति शरण सिंह आदि ने संबोधित किया। सम्मेलन की अध्यक्षता हुसैनगंज प्रखंड के कार्यकारी अध्यक्ष आबिद हुसैन ने की तथा संचालन आफताब अहमद ने किया। (साभार)
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।