ताज़ा ख़बर

‘दलाल हैं श्रीप्रकाश जायसवाल, सस्पेंड करे सरकार’

लखनऊ । सपा ने केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल के इस्तीफे की मांग की है। सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा कि श्रीप्रकाश जायसवाल को संघीय ढांचे की समझ नहीं है। प्रधानमंत्री को उनसे इस्तीफा ले लेना चाहिए। फिर उन्हें लोकतांत्रिक व्यवस्था खासकर केन्द्र-राज्यों रिश्तों की पढ़ाई पढ़नी चाहिए। शिवपाल ने कोल ब्लॉक आवंटन घोटाले में श्रीप्रकाश पर कोयले की दलाली में लिप्त होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सपा के समर्थन से चल रही केंद्र सरकार के कोयला मंत्री का पद से इस्तीफा लिया जाए। अगर वह इस्तीफा नहीं देते हैं तो प्रधानमंत्री उन्हें बर्खास्त करें। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राज्यों को खैरात नहीं देती, बल्कि केंद्र से मदद हासिल करना राज्य सरकार का हक है। कहा कि राज्य सरकार द्वारा खर्च किए गए धन का बाकायदा आडिट होता है, फिर केंद्रीय मंत्री सरकार पर फिजूलखर्ची का आरोप कैसे लगा सकते हैं। सपा कोयला मंत्री के उस बयान से नाराज है, जिसमें उन्होंने राज्य सरकार पर केंद्रीय पैसे का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। यादव ने कहा कि कोयला मंत्री के हाथ दलाली में काले हैं। इसकी आंच प्रधानमंत्री तक पहुंची है। (साभार)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: ‘दलाल हैं श्रीप्रकाश जायसवाल, सस्पेंड करे सरकार’ Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in