ताज़ा ख़बर

बेहतर स्वास्थ्य के गुर से अवगत हुए बच्चे

मैरवा (सिवान)। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित स्वास्थ्य परिचर्चा में बच्चों ने उत्तम स्वास्थ्य के गुर सीखे। आरके मिशन स्कूल में आयोजित स्वास्थ्य परिचर्चा में बच्चों को टीकाकरण, सफाई, स्वास्थ्य व पोषण की जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध चार्ट के माध्यम से करायी गयी। आंगनबाड़ी सेविका सोनी ओझा ने कहा कि ग्रामीण बच्चों को उत्तम स्तर की स्वास्थ्य परिचर्चा सुलभ कराने की जरूरत है। उन्होंने पोषण तत्वों, सफाई, स्वच्छता, पेयजल, प्रतिरक्षण जैसे बेहतर स्वास्थ्य के नियामक तत्वों से स्वास्थ्य को सम्बद्ध कर एक सहक्रियात्मक दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत पर भी जोर दया। आशा कार्यकर्ता लीलावती देवी एवं गुड़िया देवी ने कहाकि बालकों के रहन-सहन खान-पान में सुधार लाकर स्वास्थ्य और सबल बालक का निर्माण किया जा सकता है। पूनम देवी, गूंजन सिंह, सुभावती यादव, प्रियंका, अमृता, रंगपाल, जीतेश शर्मा, विपि, श्रीकांत सिंह, प्रीति ने भी परिचर्चा में भाग लेते हुए स्वास्थ्य जीवन शैलियों पर प्रकाश डाला और संक्रामक रोगों के लक्षण व बचाव के उपाय बताये। डा. बसंत कुमार ने भी बच्चों को स्वस्थ रहने के आयाम बताये। (साभार)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: बेहतर स्वास्थ्य के गुर से अवगत हुए बच्चे Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in