ताज़ा ख़बर

परंपरागत हर्षोल्लास के बीच छठ मइया की आराधना आरंभ

गुठनी (सीवान), एनएफए। चैती छठ के लिए 14 अप्रैल से ही व्रती महिलाओं ने अपना व्रत आरंभ कर दिया था। नहाय-खाय के साथ शुरू हुए इस व्रत के अंतर्गत 15 अप्रैल को खरना किया गया। इसके तहत गुठनी से सटे बहने वाली गंडक नदी में स्नान-ध्यान कर उसी पानी से घर को भी शुद्ध किया गया। चार दिन तक चलने वाले इस पर्व में 16 अप्रैल की शाम डुबते सूर्य को पहला अर्घ्य दिया जाएगा। बुधवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही इस महापर्व का समापन हो जाएगा। मान्यता है कि इस पर्व को करने से परिवार में सुख-समृद्धि आती है तथा शांतिपूर्ण तरीके जीवन व्यतीत होता है। पर्व की वजह से बाजार में भी चहल-पहल देखी गई। तेजी से लोकप्रिय होते समाचार माध्यम newsforall.in में स्टोरी, समाचार और विज्ञापन छापने के लिए मेल आइडी contact@newsforall.in से संपर्क करें।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: परंपरागत हर्षोल्लास के बीच छठ मइया की आराधना आरंभ Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in