जीरादेई (सिवान), एनएफए। भाकपा (माले) के 9 वें महाधिवेशन के प्रचार के लिए जामापुर बाजार में लगे तोरणद्वार को तोड़कर हटाए जाने के विरोध में माले समर्थकों ने पिछले दिनों थाने का घेराव किया। इस दौरान जामापुर बाजार में एक प्रतिवाद सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए इंनौस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि सामंती ताकतों ने गेट को तोड़ा है। प्रशासन उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। वहीं एपवा नेत्री सोहिला गुप्ता ने सामंती ताकतों को ध्वस्त करने के लिए गरीबों को गोलबंद करने का आह्वान किया। मौके पर शीतल पासवान, सुजीत कुशवाहा, शिवजी साहनी, रवीन्द्र भारती, राजकुमार ठाकुर, सुरेन्द्र यादव सहित कई लोग उपस्थित थे। वहीं थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा का कहना है कि थाने का घेराव नहीं किया गया था। माले नेताओं के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। मामले की जांच कर कार्रवाई होगी। (साभार)
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।