देवरिया। गौरीबाजार थाना क्षेत्र के पथरहट निवासी भाजपा नेता व क्षेत्र पंचायत सदस्य अरूण कुमार सिंह (45) की गुरुवार की सरेशाम बाइक सवार बदमाशों ने मठियां मोड़ के समीप गोली मार दी। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उधर, घटना की सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की तथा जमकर बवाल मचाया व आगजनी की। इस दौरान पुलिस व ग्रामीणों में तीखी नोंक झोंक हुई। भीड़ को देखते हुए छह थानों की पुलिस व पीएसी तैनात कर दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी उमेश कुमार श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली। अरूण शाम को बाइक से मठियां चौराहे पर किसी कार्य से गए थे। वापस लौटते समय मठियां मोड़ के समीप पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उनके मौत की खबर पर सैकड़ों लोग थाने पहुंचे तथा प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीण हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। पुलिस को भीड़ हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर डटे रहे। हत्या की घटना के बाद भड़के जनाक्रोश के दबाने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी। इससे भीड़ तितर बितर हो गई।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।