ताज़ा ख़बर

सिवान पुलिस अफसरों को डीआईजी के कड़े निर्देश

सिवान। सारण के डीआईजी विनोद कुमार ने सिवान जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में जमकर क्लास ली। इस दौरान पुलिस कप्तान विवेक कुमार भी उपस्थित थे। बैठक में कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों से अपराध नियंत्रण के लिए चलाये जा रहे अभियान की जानकारी ली। डीआईजी ने बताया कि पुलिस को आम जनता के खिलाफ की जानेवाली कार्रवाई में और लचीलापन लाना होगा। जिससे आम जनता और पुलिस के बीच फ्रैंडली माहौल कायम हो सके। उन्होंने जिले में वारंटियों पर हो रही कार्रवाई पर संतोष व्यक्त किया। इससे पहले डीआईजी के सिवान पहुंचने की खबर जैसे ही पुलिस पदाधिकारियों को मिली सभी थानाध्यक्षों ने अपने यहां के लंबित मामलों की फाइल को अपडेट कर लिया। डीआईजी ने रामनवमी पर शहर में शांति कायम रखने के लिए पुलिस पदाधिकारियों को अलर्ट रहने का भी आदेश दिया। डीआईजी ने बैठक में सभी पदाधिकारियों को यह आदेश दिया कि रामनवमी पर शहर में निकाले जाने वाले जुलूस में अगर कोई भी असामाजिक तत्व पकड़ा जाएगा तो उस पर सख्त कार्रवाई पुलिस करेगी। बैठक में पुलिस कप्तान, एसडीपीओ, एसडीओ, नगर थाना इंस्पेक्टर, मुफ्फसिल थाना प्रभारी के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। (साभार)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: सिवान पुलिस अफसरों को डीआईजी के कड़े निर्देश Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in