ताज़ा ख़बर

खेतों में लगाएं यूरिया की फैक्ट्रीः नित्यानंद

गुठनी (सीवान), एनएफए। वर्षा के आरंभ से पहले खेतों में ढैंचा की हरी खाद को उगाकर उसे खेतों में दबाना फसल के लिये लाभदायक होता है। जो भी किसान इस तरह के कार्य करते हैं उन्हें उसका व्यापक लाभ मिलता है। उक्त बातें प्रखंड कृषि अधिकारी नित्यानंद तिवारी ने कही। 6 अप्रैल को हरित चादर मेला 2013 गरमा के मौके पर प्रखंड कृषि अधिकारी नित्यानंद तिवारी ने कहा कि किसानों को अपने हितों के बारे में हमेशा सचेत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार की बहुत सारी योजनाएं किसानों के हितों मे चल रही हैं जिसका उन्हें उपभोग करना चाहिए। सरकार हर वक्त उनके हित में सोच रही है और काम कर रही है। इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख बब्बन यादव और भूतपूर्व पौधा संरक्षण पदाधिकारी बलिया (यूपी) डा.एसएन सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि प्रखंड जदयू अध्यक्ष सुनील ठाकुर एवं उपाध्यक्ष राकेश पाठक ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में ढैंचा एवं गरमा खेती का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान एसएमएस अविनाश कुमार, अरविन्द कुशवाहा, रंजन प्रसाद समेत भारी संख्या में किसान व ग्रामीण मौजूद रहे।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: खेतों में लगाएं यूरिया की फैक्ट्रीः नित्यानंद Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in