बलिया, एनएफए। खुशबू हत्याकांड के विरोध में स्थानीय भाकपा माले कार्यालय से पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रतिरोध मार्च निकाला। माले कार्यकर्ता हत्यारे को गिरफ्तार करो, बढ़ते अपराध पर रोक लगाओ, महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी करो आदि नारे लगा रहे थे। कार्यकर्ता खुशबू हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। मौके पर एक सभा भी आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता लड्डूलाल ने की। सभा को माले नेता इन्द्रदेव राम, मो. सैफी, मो. सोहराव, लक्ष्मण साह, अखिलदेव राय, तपेश्वर महतो, सलीम आदि ने संबोधित किया। उधर, नवादा सांसद डा. भोला सिंह मंगलवार की सुबह बड़ी बलिया पहुंचे और मृतका खुशबू के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने परिजनों से कहा कि, वे मामले को लेकर एसपी से बातचीत करेंगे। (साभार)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।