ताज़ा ख़बर

हरिद्वार में निकली जागृति संकल्प यात्रा

हरिद्वार। धर्म जागृति संघ के तत्वावधान में धर्मनगरी में जागृति संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोगों ने भी इस यात्रा में सम्मिलित होकर नव वर्ष का स्वागत किया। धर्म जागृति संघ के अध्यक्ष पंडित नितिन शुक्ला ने बताया कि वास्तव में हिंदू नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से प्रारंभ होता है। लेकिन, सामान्य तौर पर लोग इसको नहीं जानते और अंग्रेजी नव वर्ष को ही मानते हैं। इसी जागृति के लिए संघ ने नव वर्ष की पूर्व संध्या अर्थात दस अप्रैल को इस यात्रा को आयोजित किया है। संघ के सचिव डॉ. हिमांशु पंडित ने कहा कि अंग्रेजी नव वर्ष वैज्ञानिक तौर पर भी सटीक नहीं बैठता जबकि हिंदू नव वर्ष नक्षत्रों एवं उसके चरणों पर निर्भर करता है और सटीक गणनाएं बैठती हैं। उन्होंने कहा कि सन् 1582 में रोम के पोप ग्रेगरी ने जो कैलेंडर जारी किया था वही ग्रेगेरियन कैलेंडर आज प्रचलित है, जिसमें वैज्ञानिक तौर पर अशुद्धियां हैं। इसलिए सभी को हिंदी पंचांग को ही मानना चाहिए। यात्रा दक्ष मंदिर कनखल से शुरू हुई और होली चौक, लाटोवाली, हनुमान गढ़ी, ज्वालापुर रोड, कनखल चौक बाजार, पोस्ट ऑफिस होते हुए राधाकृष्ण मंदिर, राजघाट पर संपन्न हुई। यात्रा में प्रमुख रूप से अंकित शर्मा, शैलेंद्र गुप्ता, गोपाल भारद्वाज, सर्वेश खेरवाल, आदित्य शर्मा, संदीप प्रधान, नीरज शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे। (साभार)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: हरिद्वार में निकली जागृति संकल्प यात्रा Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in