गोरखपुर। जाम की समस्या से शहरवासी हर रोज ही जूझते रहते हैं या कहें कि यह अब उनकी दिनचर्या का हिस्सा बन चुकी है। रविवार की दोपहर बेतियाहाता चौराहे पर ऋद्धि-सिद्धि रेस्टोरेंट के पास डीएम भी जाम में फंस गए। काफी देर तक जब जाम नहीं खत्म हुआ तो वह गाड़ी से उतरे और सड़क पर खड़ी गाड़ियों का चालान कराने लगे। इस दौरान उन्होंने रेस्टोरेंट पर ताला लगवा दिया। कार्रवाई के बाद जाम लगाने वाले दुकानदारों को भी चेतावनी दी। पकड़ी गई गाड़ियों को कैंट पुलिस ने जुर्माना लेने के बाद छोड़ दिया। इसमें कांग्रेसी नेता और चिकित्सक सुरहीता करीम की गाड़ी भी शामिल थी। रविवार की दोपहर ढाई बजे डीएम रवि कुमार एनजी हनुमान मंदिर की तरफ से बेतियाहाता चौराहे की ओर जा रहे थे। इस दौरान ऋद्धि - सिद्धि रेस्टोरेंट के सामने गाड़ियों की लंबी लाइन लगी हुई थी। दस मिनट खड़े रहने के बाद भी गाड़ी को पास नहीं मिला तो डीएम का गनर नीचे उतकर रास्ते में खड़ी गाड़ियों को हटवाने का प्रयास करने लगा लेकिन किसी गाड़ी मालिक के न मिलने से गाड़ियां नहीं हटाई जा सकीं। गनर ने इसकी जानकारी डीएम को दी। डीएम ने कैंट और यातायात पुलिस को गाड़ियों का चालान करने के साथ ही दोषियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। दुकानदार की लापरवाही से चौराहे पर जाम लगने का मामला सामने आने के बाद डीएम ने दुकान पर ताला लगवा दिया। सड़क पर खड़ी चार कारों को लेकर कैंट पुलिस थाने पहुंची। इन गाड़ियों में चिकित्सक डॉ. सुरहीता करीम की भी गाड़ी थी। यातायात पुलिस ने सभी गाड़ियों के नो पार्किंग जोन में खड़ी करने पर जुर्माना लगाकर थाने से छोड़ने के साथ ही बेतियाहाता चौराहे के दुकानदारों को सड़क पर गाड़ी न खड़ी करने की चेतावनी दी। डीएम ने बताया कि बेतियाहाता मार्ग काफी व्यस्त रहता है। सड़क पर गाड़ियां खड़ी होने से आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो जाता है। रविवार की दोपहर हनुमान मंदिर की तरफ से आ रहा था। चौराहे से पहले सड़क पर गाड़ियां खड़ी थी। पीछे लंबा जाम लगा था लेकिन किसी को परवाह नहीं थी। दुकान मालिक और गाड़ी चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश यातायात पुलिस को दिया है। (साभार)
तेजी से लोकप्रिय होते समाचार माध्यम newsforall.in में स्टोरी, समाचार और विज्ञापन छापने के लिए मेल आइडी contact@newsforall.in संपर्क करें।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।