ताज़ा ख़बर

मैरवा में महाकाल की पूजा में उमड़े श्रद्धालु

मैरवा (सिवान), एनएफए : प्रखंड के कविता गांव स्थित मंदिर में शनिवार को पौष कृष्ण अष्टमी के अवसर पर भगवान श्रीकाल भैरव (महाकाल) की पूजा बड़े ही धूमधाम से हुई। इस मौके पर सैकड़ों लोगों ने पूजा में भाग लिया तथा हवन कर ईश्वर से सुख शांति व दीर्घायु की कामना की। इस मौके पर श्रीमहाकाल के उपासक आचार्य नित्यानंद पाण्डेय ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि पौष मास में भगवान श्री गणेश जी, विनायक के नाम से जाने जाते हैं। ॐ नम: विनायकाय नम: का जाप करने से भगवान श्री गणेश प्रसन्न होकर भक्तों के सभी विघ्नों का नाश करते हुए सभी कार्य सिद्ध करते हैं। उन्होंने बताया कि इस माह में भगवान शिव की आराधना लटेश्वर नाम से की जाती है। उनका जाप ॐ लटेश्वराय नम: करने से भगवान शिव प्रसन्न होकर सभी भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। इस माह में गुलर के दातून से मुंह धोना चाहिए। शिव के अन्य रूप को श्रीकालभैरव के रूप में जाना जाता है। इस माह में भगवान शिव की नीला, पीला व लाल रंग के पुष्पों से पूजा की जाती है। इससे भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और दीर्घायु होने का आशीर्वाद देते हैं। पूजा के बाद भक्तों के बीच प्रसाद वितरित किया गया। पूजा समारोह में पूरे बिहार से भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
Newer Post
Previous
This is the last post.
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

2 comments:

  1. आपको नये पोर्टल की शुभमकामनाएँ, सचमुच यह बहुत सुंदर है

    ReplyDelete
    Replies
    1. सच कहा भाई साहेब

      ---
      राकेश कुमार

      Delete

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: मैरवा में महाकाल की पूजा में उमड़े श्रद्धालु Rating: 5 Reviewed By: Vinay