ताज़ा ख़बर

दरौली सेंट्रल बैंक की ओर बढ़ रही शक की सूई

सिसवन/दरौली (सिवान), एनएफए: सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के सिसवन शाखा में केसीसी योजना में 14 लाख रुपए के हुए फर्जीवाड़ा के मामले व शाखा प्रबंधक श्याम किशोर मिश्रा तथा कैशियर सुभाष यादव के निलंबन के आग की तपिश अभी ठंडी नहीं हुई थी कि इसी बैंक के दरौली शाखा में किसान क्रेडिट कार्ड योजना में अनियमितता बरतने व शाखा में दलालों की सक्रियता की खबर पर चौकन्ने सहायक महाप्रबंधक एनपी सिंह शनिवार को दरौली पहुंचे और केसीसी, शिक्षा ऋण सहित विभिन्न योजनाओं के दस्तावेजों की जांच की। उन्होंने उपभोक्ताओं की कुछ समस्याओं का आन द स्पाट समाधान भी किया।



श्री सिंह ने बताया कि दलालों की सक्रियता की शिकायत पर सेंट्रल बैंक की दरौली शाखा की जांच की जा रही है। किसी तरह की शिकायत मिलने पर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सिसवन शाखा में किए गए 14 लाख रुपये के गबन के मामले में सहायक महाप्रबंधक श्री सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया दोषी पाये गये कैशियर व शाखा प्रबंधक को निलंबित कर दिया गया है व गिरफ्तार कैशियर को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। एक अन्य बैंक कर्मी के संदिग्ध भूमिका की गहन जांच की जा रही है। वित्तीय अनियमितता के प्रमाण मिलने पर किसी भी कर्मी व पदाधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा। इधर छपरा जिले के मुबारकपुर सेंट्रल बैंक की शाखा से आनंद कुमार को सेंट्रल बैंक सिसवन का शाखा प्रबंधक बनाया गया है। सहायक महाप्रबंधक ने कहा कि बैंक की किसी भी शाखा में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और शिकायत मिलने पर संबंधित शाखा के कार्यों की जांच की जाएगी। उन्होंने आम उपभोक्ताओं से बैंक में होने वाली परेशानी के संबंध में स्वयं से सीधे बात करने की अपील की।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: दरौली सेंट्रल बैंक की ओर बढ़ रही शक की सूई Rating: 5 Reviewed By: Vinay